देवली (टोंक).केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के विरोध में किसानों की ओर से मंगलवार को भारत बंद के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरे जिले में बंद का असर काफी मिला-जुला रहा. इस दौरान जुलूस के रुप में निकल रहे किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता बाजार में खुलने वाली छोटी दुकानों को बंद करवाते नजर आ रहे हैं.
वहीं, किसानों की ओर से किया जा रहा आंदोलन के समर्थन में देवली बंद का मिला-जुला असर रहा. बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ किसानों के आह्वान पर 8 दिसंबर को 'भारत बंद' को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने समर्थन दिया है.
पढ़ें:करौली: शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सांस अभियान हुआ शुरू, समुदाय में लाई जाएगी जागरूकता
जिसके चलते देवली कांग्रेस की ओर से भी शहर को शांतिपूर्ण तरीके से बंद का आव्हान किया गया. देवली शहर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक साथ बाजार में माइक पर बंद करने की अपील करते हुए बाजार में घूम-घूम कर बाजार को बंद करवाते हुए नजर आए.