राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्री मैन के नाम से मशहूर विष्णु लांबा पर धारदार हथियारों से हमला - tree man vishnu lamba

ट्री मैन विष्णु लांबा पर धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है. विष्णु लांबा पेड़ों की कटाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया.

attack on tree man vishnu lamba,  attack on tree man in tonk
ट्री मैन के नाम से मशहूर विष्णु लांबा पर धारदार हथियारों से हमला

By

Published : Jun 18, 2021, 4:24 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 4:54 AM IST

टोंक. ट्री मैन के नाम से मशहूर विष्णु लांबा पर गुरुवार शाम को उनके गांव में ही कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए दो लोग भी हमले में घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में अवैध निर्माण करने के लिए आरोपियों ने विष्णु लांबा के लगाए पेड़ काट दिए थे. जब विष्णु लांबा पेड़ों को देखने गए तो आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया.

पढे़ं: राजस्थान एसीबी ने किया संविदा कर्मियों की भर्ती में घोटाले का पर्दाफाश, अलवर सांसद के पीए की भूमिका संदिग्ध

ट्री मैन विष्णु लांबा ने बताया कि गांव के कुछ लोग अवैध निर्माण करने के लिए पेड़ों को काट रहे हैं. इसकी शिकायत जिला प्रशासन को भी की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी लगातार पेड़ों को काट रहे थे. विष्णु लांबा ने बताया कि कुछ दिन पहले वो अपने ताऊ के निधन पर गांव आया था. इस दौरान गुरुवार सुबह किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके लगाए पेड़ों को काटा जा रहा है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे.

ट्री मैन विष्णु लांबा पर हमला

आरोपी पक्ष के राजेंद्र, भगवान, राधारमण, बृजमोहन ने विष्णु लांबा पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमलें में लांबा के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई हैं.

Last Updated : Jun 18, 2021, 4:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details