टोंक. ट्री मैन के नाम से मशहूर विष्णु लांबा पर गुरुवार शाम को उनके गांव में ही कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आए दो लोग भी हमले में घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि गांव में अवैध निर्माण करने के लिए आरोपियों ने विष्णु लांबा के लगाए पेड़ काट दिए थे. जब विष्णु लांबा पेड़ों को देखने गए तो आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया.
ट्री मैन के नाम से मशहूर विष्णु लांबा पर धारदार हथियारों से हमला - tree man vishnu lamba
ट्री मैन विष्णु लांबा पर धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है. विष्णु लांबा पेड़ों की कटाई की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनपर हमला कर दिया.
ट्री मैन विष्णु लांबा ने बताया कि गांव के कुछ लोग अवैध निर्माण करने के लिए पेड़ों को काट रहे हैं. इसकी शिकायत जिला प्रशासन को भी की गई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई और आरोपी लगातार पेड़ों को काट रहे थे. विष्णु लांबा ने बताया कि कुछ दिन पहले वो अपने ताऊ के निधन पर गांव आया था. इस दौरान गुरुवार सुबह किसी ने उन्हें सूचना दी कि उनके लगाए पेड़ों को काटा जा रहा है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे.
आरोपी पक्ष के राजेंद्र, भगवान, राधारमण, बृजमोहन ने विष्णु लांबा पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हमलें में लांबा के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोटें आई हैं.