राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में लगा 'अमृता हाट मेला', हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी से रहा गुलजार - Tonk Amrita Haat

टोंक में 'अमृता हाट मेला' लगाया गया है. इस मेले में राज्यभर की स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने अपने-अपने बनाए हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई. यह मेला 6 दिनों तक चलने वाला है.

अमृता हाट मेला, टोंक अमृता हाट, टोंक न्यूज, rajasthan news, Tonk Amrita Haat
अमृता हाट मेला

By

Published : Feb 27, 2020, 12:19 AM IST

टोंक.महिलाओं को लघु उद्योग के जरिए आगे लाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सार्थक कदम है, अमृता हाट मेला. जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से आई स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं अपने बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर पैस कमा रही हैं.

अमृता हाट मेला

टोंक के कलेक्ट्रेड मैदान में आयोजित इस मेले में लगी स्टालों पर हैंडीक्राफ्ट के साथ कई प्रकार की वस्तुओं को बिक्री लगाई गई है. प्रदर्शनी का यह सिलसिला अगले 6 दिनों तक चलेगा.

यह भी पढे़ं-CAA का विरोध करने वालों के खिलाफ कैलाश चौधरी का बयान

जिले में आयोजित अमृता हाट मेले में राजस्थान की स्वंय सहायता समूहों की महिलाओ ने हैंडीक्राफ्ट के सामानों में कपड़े के बैग, शो पीस, साड़ियां, जुतिया, लकड़ी के आइटम, जेवेलरी के साथ ही खादी के उत्पाद, मसाले, आचार, शर्बत, कई प्रकार के बिक्री के लिए स्टालों पर सजे हैं. इन्हें देखकर कहा जा सकता है कि महिला अधिकारिता विभाग और जिला प्रशासन के द्दारा आयोजित इस मेले के माध्यम से महिलाओ के स्वंय सहायता समूहों को प्रदर्शनी ओर बिकी के लिए एक प्लेटफॉर्म देने की यह सार्थक पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details