टोंक.मंगलवार अलसुबह नाले पर बने रपटे पर पानी के तेज बहाव में डेड बॉडी लेकर जा रही रही एंबुलेंस बह गई. इससे एंबुलेंस में सवार एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई और एक शख्स नाले में बह गया. वहीं, चालक और एक अन्य सवार ने एंबुलेंस की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र के सिरस निवासी रामजी लाल बैरवा (36) पुत्र रामनारायण बैरवा परिवार के साथ कुछ साल से जयपुर में किराए पर मकान लेकर रह रहा था. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी के गुर्दे खराब होने से उसे जयपुर के किसी अस्पताल में भर्ती करवाया था. सोमवार देर रात को उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद प्राइवेट एंबुलेंस किराए से कर पत्नी के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जा रहा था. इस दौरान एंबुलेंस में में उकना 10 वर्षीय बेटा अंकित भी सवार था.
मंगलवार अलसुबह करीब 4 बजे सिरस रेलवे स्टेशन के पास नाले को पार करते समय पानी के तेज बहाव में एंबुलेंस बह गई. इससे एंबुलेंस में सवार रामजीलाल पानी में बह गया. जबकि उसके बेटे अंकित (10) की एंबुलेंस में पानी भरने से मौत हो गई. वहीं, चालक और खलासी खिड़की में से निकल कर एंबुलेंस के उपर चढ गए, जिससे उनकी जान बच गई. बाद में रेलवे स्टेशन आस पास के लोगों को जब पता चला तो मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू करवाया. जेसीबी की मदद लोगों ने करीब 10 फीट दूर नाले में पड़ी एंबुलेंस को बाहर निकाला.