राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश का कहर : डेड बॉडी ले जा रही एंबुलेंस बरसाती नाले में बही, डूबने से मासूम की मौत, दो ने छत पर चढ़कर बचाई जान

राजस्थान में बरसात अब आफत बनती जा रही है. मंगलवार सुबह टोंक (Tonk) जिले के निवाई कस्बे में एक एंबुलेंस (Ambulance) बरसाती नाले की रपट पर तेज बहाव में बह गई. इस हादसे में एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बहाव में बह गया.

ambulance carrying the dead body
ambulance carrying the dead body

By

Published : Aug 3, 2021, 10:33 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 11:18 AM IST

टोंक.मंगलवार अलसुबह नाले पर बने रपटे पर पानी के तेज बहाव में डेड बॉडी लेकर जा रही रही एंबुलेंस बह गई. इससे एंबुलेंस में सवार एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई और एक शख्स नाले में बह गया. वहीं, चालक और एक अन्य सवार ने एंबुलेंस की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई.

टोंक जिले में नाले में डूबी एंबुलेंस

जानकारी के अनुसार बरौनी थाना क्षेत्र के सिरस निवासी रामजी लाल बैरवा (36) पुत्र रामनारायण बैरवा परिवार के साथ कुछ साल से जयपुर में किराए पर मकान लेकर रह रहा था. कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी के गुर्दे खराब होने से उसे जयपुर के किसी अस्पताल में भर्ती करवाया था. सोमवार देर रात को उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद प्राइवेट एंबुलेंस किराए से कर पत्नी के शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जा रहा था. इस दौरान एंबुलेंस में में उकना 10 वर्षीय बेटा अंकित भी सवार था.

मंगलवार अलसुबह करीब 4 बजे सिरस रेलवे स्टेशन के पास नाले को पार करते समय पानी के तेज बहाव में एंबुलेंस बह गई. इससे एंबुलेंस में सवार रामजीलाल पानी में बह गया. जबकि उसके बेटे अंकित (10) की एंबुलेंस में पानी भरने से मौत हो गई. वहीं, चालक और खलासी खिड़की में से निकल कर एंबुलेंस के उपर चढ गए, जिससे उनकी जान बच गई. बाद में रेलवे स्टेशन आस पास के लोगों को जब पता चला तो मौके पर पहुंच बचाव कार्य शुरू करवाया. जेसीबी की मदद लोगों ने करीब 10 फीट दूर नाले में पड़ी एंबुलेंस को बाहर निकाला.

पढ़ें: Weather Update : राजस्थान के 3 जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

उसमे डेड बॉडी के साथ कार में सवार होकर आया उसका बेटा अंकित भी मृत अवस्था में मिला. इस दौरान करीब 6 बजे निवाई एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा, बरौनी थाना प्रभारी दातार सिंह, एसडीआरएफ की टीम लेकर घटनास्थल पहुंचे और पानी में बह रामजीलाल की तलाश शुरू करवाई. रामजीलाल का कहीं पता नहीं लगा.

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल से रामजीलाल सपरिवार जयपुर रहकर मजदूरी करता था. वहीं रामजीलाल का बड़ा बेटा सिरस गांव में दादा -दादी के पास रहता है. एडीएम मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि 4:20 बजे इस सूचना प्रशासन मिल गई थी. उसके बाद एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा है. साथ ही एसडीएम, बरौनी थाना अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details