निवाई (टोंक). क्षेत्र में बीते दिनों बैंक के बाहर दिनदहाड़े एक व्यापारी से लूट और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी. घटना के विरोध में मंडी व्यापारियों ने कृषि मंडी के मुख्य द्धार के बाहर टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करवाने और अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगवाने की मांग की. मंडी व्यापारियों ने सांसद को गत घटना की संपूर्ण जानकारी भी दी और कहा कि इस घटना को लेकर भय का माहौल है और आमजन का जीवन व्यवस्थित रूप से नहीं चल रहा है.
पढ़ें-दरिंदे ने अपनी ही पत्नी की अस्मत का सौदा मामा के साथ किया, दोनों मिलकर करते थे गैंग रेप
अपराधी अपराध करके भाग रहे हैं. ऐसी घटना निवाई शहर में दूसरी बार हो रही है. पूर्व में भी गोलीकांड जैसी घटना हो रखी है. कृषि मंडी में रोज करोड़ों का लेनदेन होता है, जिससे व्यापार में दहशत का माहौल है. इस दौरान पंचायत समिति प्रधान रामअवतार गुर्जर, व्यापार मंडल संरक्षक ताराचंद बोहरा, अध्यक्ष ओमप्रकाश चंवरिया, रामस्वरूप चौधरी, शिवप्रकाश पारीक, बुधराज चौधरी, राजेश चौधरी, रामू चौधरी, राजेश गिंदोड़ी सहित कई व्यापारी मौजूद थे.