राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है खाद्य सामग्री, जहां पहुंच रही वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान

टोंक में लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामाग्री पहुंचाने के लिए प्रशासन ने 60 वार्डों में पार्षदों की मदद से ऐसे लोगों की सूचि बनाई है. इस आधार पर प्रशासन 4000 लोगों को राहत पैकेट बांट रही है. 60 में से 55 वार्डों में राहत सामाग्री बांटी जा चुकी है, वहींं अभी कई लोगों को मदद का इंतजार है.

Distribution of relief material in Tonk, टोंक में राहत पैकेट वितरण, tonk news
टोंक में राहत सामाग्री का वितरण

By

Published : Mar 30, 2020, 8:20 PM IST

टोंक.प्रदेश भर में जारी लॉकडाउन के बाद जब मजदूर और गरीब लोगों को राहत की दरकरार महसूस होने लगी है. ऐसे में प्रशासन ने लॉकडाउन के 7वें दिन राहत अभियान शुरू किया है. प्रशासन की ओर से खाद्य सामाग्री का पैकेट बना कर शहर के 60 वार्डो में 3 दिनों में 55 वार्डों में इसका वितरण किया जा चुका है. टोंक नगर परिषद ने लगभग 4 हजार से ज्यादा पैकेट शहर में गरीब परिवारों को बांटे जाने की लिस्ट तैयार की है. लेकिन शहर के हजारों लोगों को आज भी राहत का इंतजार है. जिनका नगर परिषद की लिस्ट में नाम नहीं है.

टोंक में राहत सामाग्री का वितरण

वहीं इसको लेकर सभापति अली अहमद का कहना है कि हम सचिन पायलट की मंशा के अनुसार टोंक शहर के हर गरीब और जरूरत मंद को खाने के सामान के पैकेट पंहुचाने की पूरी कोशिश कर रहे है. टोंक में नगर परिषद के 60 वार्डो में पार्षदों ने एक सर्वे करके लगभग 4 हजार से ज्यादा गरीब और जरूरतमंद परिवारों की एक सूची तैयार की गई है. जिन्हें राहत सामाग्री पहंचाई जा रही है.

ये पढ़ेंःCM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, जोधपुर के वीर सपूत के निधन पर भी जताया दुःख

7वें दिन राहत सामग्री से भरी गाड़ियां लोगों के लिए मदद का सामान लेकर निकली. 10 किलो आटे के कट्टे के साथ इसमें चाय, शक्कर, तेल, नमक, साबुन, चावल, मिर्च, हल्दी और दो तरह की दाल भी शामिल है. इसे बांटने का काम सरकारी कर्मचारी, पुलिस और वार्ड पार्षद को दिया गया है तीन दिनों में अबतर 60 में से 55 वार्ड में राहत का सामान बांटा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details