टोंक. जिले में तलबीगी जमात मरकज निजामुद्दीन से लौटे 5 जमातियों में से 4 में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टोंक शहर में सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है और अब तक 42 लोगों को आइसोलेट करने के साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए है. वही टोंक में कर्फ्यू की घोषणा के बाद एडीजी नीना सिंह ने जिला कलेक्टर और एसपी टोंक के साथ टोंक शहर के हालात का जायजा लिया.
टोंक में 4 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कर्फ्यू टोंक शहर और टोडारायसिंह कस्बे में गुरुवार सुबह से कर्फ्यू जारी है. जिन 4 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था, उनको टोंक से रेफर करने के साथ ही उनसे जुड़े 42 परिवार के लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही उनको अलग रहकर उनके जांच सैंपल जयपुर भेजे गए हैं. टोंक में कर्फ्यू के बीच एडीजी नीना सिंह ने जिला कलेक्टर के.के शर्मा और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के साथ टोंक शहर के हालात का जायजा लिया.
जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टोंक शहर और टोडारायसिंह कस्बे में सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन से लौटे जिन चार तलबीगी जमात के सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनके परिवारजनों ओर जिनके वह संपर्क में थे. उन 42 लोगों को भी टोंक के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर उनके सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे गए है.
यह भी पढ़ें-घबराएं नहीं, घर पर रहें: टोंक प्रशासन आपके घरों तक पहुंचाएगा खाद्य सामग्री
टोंक में चिकित्सा विभाग की टीमें इन चार लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर रही है. टोंक में कर्फ्यू के बीच एडीजी, कलेक्टर और एसपी ने शहर के हालात देखें. टोंक शहर में पुलिस के अधिकारी और जवान गश्त कर रहे हैं. जनता से यही अपील को जाती है कि वह घरों में रहे और इन हालातों में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें.