टोंक.कोरोना के कहर के कारण प्रदेश में सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. जिसमें लोगों को बिना वजह अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है. इसके बावजूद लोग बाहर तफरी मारते नजर आ रहे हैं. टोंक में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत प्रशासन की ओर से की जा रही सख्ती के बावजूद बुधवार को शहर में अवैध रूप से गुटखा, बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू का विक्रय किया जा रहा था. जिसके बाद दुकानदारों पर नगर परिषद ने कार्रवाई की.
राजस्थान सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के तहत जिला प्रसाशन कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाने में जुटे हैं, लेकिन कालाबाजारी के चलते व्यपारियों का लोभ महामारी के समय में भी नहीं छूट रहा है. जिसके बाद जिला रसद अधिकारी के नेतृत्व में कई जगहों पर छापमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. अवैध रूप से तम्बाकू सामग्री बेचते दुकानदार की करतूत को नगर परिषद और डीएसओ के दस्ते ने पकड़ लिया.