निवाई (टोंक). कोविड महामारी में राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नायब तहसीलदार गरिमा शर्मा के नेतृत्व में दोपहर को दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. जिला कलक्टर व उपखंड अधिकारी के निर्देश पर की दोपहर में अनुशासन पखवाड़े तथा कोरोना महामारी की गाइड लाइन की पालना का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध नायब तहसीलदार गरिमा शर्मा, बीसीएमओ डॉ.शैलेंद्र सिंह चौधरी, थानाधिकारी अजय कुमार सहित प्रशासनिक टीम ने करीब 10 हजार रुपये के चालान काटे.
पढ़ें:उदयपुर में कोरोना का कहर..932 नए संक्रमित मामले आए सामने, शासन-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च
नायब तहसीलदार गरिमा ने बताया कि शहर के बड़ा बाजार में कपड़ें की दुकान का शटर डाउन कर दुकान के अंदर ग्राहक कपड़ा खरीदते पाए गए. जिस पर दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए थानाधिकारी को निर्देश देकर दुकान 72 घंटे के लिए सीज कर दी गई. उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रकार किराणे की दुकान में बीड़ी बेचते पाए गए जाने पर दुकान को भी 72 घंटे के लिए सीज किया है. इसी प्रकार किराणे की दो दुकानों पर अन्य सामान पाए जाने पर उन्हें भी 72 घंटे के लिए सीज किया है.
बाजार में उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां
निवाई. राज्य सरकार की ओर से अनुशासन पखवाड़े के दौरान शहर के बाजारों में भारी भीड़ नजर आई. शहर में गाइड लाइन का उल्लंघन करते हुए कुछ कपड़े, फुटवियर, स्टेशनरी, बेकरी आइटम सहित कई प्रकार की दुकानें खुली नजर नजर आई. कपड़े के कुछ दुकानदारों ने दुकान में ग्राहकों को अंदर बैठाकर कपडे़ बेचे. शहर में विभिन्न प्रकार के सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ रही. दुकानों के बाहर दुकानदार बैठे नजर आए और मौका मिलते ही ग्राहक सामान देते रहे और पुलिस की गाड़ी देखकर दुकानदार शटर बंद कर बाहर बैठे रहे. दिन भर बाजारों में यही खेल चलता रहा.