राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ACB action in Tonk : हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर बैंक का असिस्टेंट मैंनेजर... ऋण जारी करने की एवज में मांगी रिश्वत - Rajasthan News

रिश्वतखोर कार्मिकों पर एसीबी (ACB) की कार्रवाई जारी है. एसीबी ने टोंक जिले में केसीसी ऋण जारी करने की एवज में असिस्टेंट बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

tonk news, Rajasthan News
एसीबी कार्यालय टोंक

By

Published : Nov 11, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 8:02 PM IST

टोंक. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टोंक की टीम ने असिस्टेंट बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी असिस्टेंट मैनेजर ने परिवादी से केसीसी ऋण (KCC loan) पास करवाने की एवज में 40 हजार रुपए की डिमांड की थी.

एसीबी टोंक के एएसपी आहद खान ने बताया कि बनेठा के सरदारपुरा निवासी परिवादी खाना राम मीणा ने सवाई माधोपुर रोड मुख्य डाकघर के पास स्थित केनरा बैंक से केसीसी ऋण के लिए आवेदन किया था जिसको पास करने की एवज में आरोपी असिस्टेंट बैंक मैनेजर राकेश मीणा ने 40 हजार रुपए बतौर कमीशन मांगे थे.

एसीबी की टोंक में कार्रवाई

जिसकी शिकायत उसने एसीबी की टोंक शाखा में की गई. इसके बाद एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन करवाने के बाद कार्रवाई को अंजाम दे दिया. एसीबी टोंक के एएसपी आहद खान ने बताया कि बनेठा के सरदारपुरा निवासी परिवादी खाना राम मीणा ने सवाई माधोपुर रोड मुख्य डाकघर के पास स्थित केनरा बैंक से केसीसी ऋण के लिए आवेदन किया था. जिसको पास करने की एवज में आरोपी असिस्टेंट बैंक मैनेजर राकेश मीणा ने 40 हजार रुपए बतौर कमीशन मांगे थे. रिश्वत की राशि दलाल बाबूलाल गुर्जर को देने के लिए कहा था.

पढ़ें.ज्वैलर्स के साथ 50 लाख की लूट का खुलासा, पीड़ित के दोस्त ने रची थी साजिश... 6 आरोपी गिरफ्तार

इस पर परिवादी ने रिश्वत की राशि नहीं देकर आरोपी सहायक प्रबंधक को रंगे हाथ एसीबी को पकड़वाने के लिए एसीबी कार्यालय टोंक में शिकायत कर दी. इस पर मामले का सत्यापन करवाया गया और गुरुवार दोपहर बाद केनरा बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को दलाल के मार्फत 25 हजार रुपए रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details