टोंक.एसीबी की टीम (ACB Action in Tonk) ने सोमवार को मालपुरा उपखण्ड में कार्रवाई करते हुए पटवारी राजेश गोठवाल को 30 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा. पटवारी ने रिश्वत की यह राशि एक जमीन की तरमीम करने की एवज में 1 लाख रुपये की डिमांड में से 30 हजार के रूप में ली थी.
एसीबी की टीम ने परिवादी के रिश्वत देते ही अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हल्का सिंधोलिया में तैनात पटवारी राजेश गोठवाल को गिरफ्तार किया है. मालपुरा उपखण्ड में एसीबी ने कार्रवाई करने के बाद पकड़े गए पटवारी के घर पर तलाशी ली है. उल्लेखनीय है कि मालपुरा के सिंधोलिया हल्का क्षेत्र में एक जमीन की तरमीम करने (बंटवारा करने) की एवज में पकड़े गए पटवारी राजेश गोठवाल ने परिवादी से 1 लाख की रिश्वत की मांग की थी.