राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंकः ABVP कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली को लेकर दिखा गुस्सा - tonk latest news

टोंक में राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखने को मिला. जिसे लेकर टोंक के घंटाघर पर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया. साथ ही लोगों ने ये भी कहा कि राहुल गांधी की रैली महज एक छलावा है.

ABVP worker, टोंक की खबर, Rahul Gandhi
एबीवीपी कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की जनआक्रोश रैली को लेकर दिखा गुस्सा

By

Published : Jan 28, 2020, 10:58 PM IST

टोंक.शहर में राहुल गांधी की जनआक्रोश रैली को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में गहलोत सरकार और राहुल गांधी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला और टोंक के घंटाघर पर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया. इसके साथ ही सवाल भी यह खड़ा किया गया है कि जब राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलोत की सरकार है तो यह कैसी आक्रोश रैली है जब कि गहलोत सरकार ने चुनावों में किये वादे ही पूरे नहीं किये है. चाहे वह किसानों के कर्ज माफी का वादा हो या फिर बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने की बात हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के नि:शुल्क करने का वादा हो ऐसे में राहुल की यह रैली महज छलावा है.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी की जनआक्रोश रैली को लेकर दिखा गुस्सा

टोंक के घंटाघर चौक पर राहुल गांधी की जयपुर रैली के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने टोंक कॉलेज छात्रसंध अध्यक्ष दारा सिंह गुर्जर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका और गहलोत सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान लोगों ने गांधी को चुनावी वादे याद दिलाए और कहा कि आखिर राजस्थान में आकर राहुल गांधी क्या साबित करना चाहते है जब कि राहुल गांधी को तो यह भी पता नहीं की अपना देश ही हिंदुस्थान है.

पढ़ें- जयपुर: 369 पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा, तीन लाख से ज्यादा मतदाता बुधवार को करेंगे 676 सरपंच पदों के प्रत्याशियों का फैसला

राहुल गांधी की राजस्थान में जनआक्रोश रैली के बाद जयपुर से लेकर जिला मुख्यालयों तक राहुल का विरोध और उन पर जुबानी हमलों के साथ राहुल गांधी के पुतले फूंकने की रणनीति बीजेपी रणनीति का हिस्सा हो सकती है पर यह भी सच है कि राजस्थान की सरकार खुद युवाओं और किसानों के साथ किये गए अपने वादे निभाए में अब कसौटी पर खरी नहीं उतरी है ऐसे में एबीवीपी के युवाओं का विरोध तो लाजमी था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details