राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवाबों के शहर में आज भी जिंदा है ईमानदारी...पान वाले ने पेश की मिसाल...पढ़ें पूरी कहानी - shopkeeper

नवाबों के शहर टोंक में आज भी लोगों में ईमानदारी जिन्दा है, इसी का नजारा आज देखने को मिला जब एक लड़के के 26000 हजार रुपये बाजार में गिर गए और एक व्यक्ति ने उसके रुपए लौटा दिए.

पान वाले ने लौटाए खोए हुए 26000 रुपए

By

Published : Apr 4, 2019, 8:01 AM IST

Updated : Apr 4, 2019, 8:47 AM IST

टोंक.यहां पर एक पान की थड़ी पर युवक के 26000 हजार रुपये गिर गए. जो की एक पान वाले को मिले. पैसे मिलने के बाद पान वाले ने मुख्य बाजार से गुजर रही कोतवाली थाने की गाड़ी को रुकवाकर कोतवाली थानाधिकारी अशोक कुमार मीणा को पूरी जानकारी देकर वह 26000 हजार रुपये उनको दे दिये.दरअसल टोंक जिला मुख्यालय के सुभाष बाजार से आमिर नाम का लड़का अपने घर पर जा रहा था कि उसकी जेब में रखे 26000 हजार रुपये सुभाष बाजार के पास एक पान की थड़ी पर गिर गए,पान की थड़ी के मालिक हनुमान प्रसाद को वह 26000 हजार रुपये मिल गए और उसने वह 26000 हजार रुपये अपने पास रख लिए.

पान वाले ने युवक को लौटाए खोए हुए 26000 रुपए


थोड़ी देर बाद जब मुख्य बाजार से कोतवाली थाने की गाड़ी गुजर रही थी तबी हनुमान प्रसाद ने पुलिस की गाड़ी को रोका और कोतवाली थानाधिकारी अशोक कुमार मीणा को पूरी जानकारी देकर वह 26000 हजार रुपये उनको दे दिए जब आमिर कोतवाली थाने पर अपने रुपये गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा.तो कोतवाली थानाधिकारी ने आमिर को अपने 26000 हजार मिलने की बात बताई और जिस व्यक्ति को वह रुपये मिले उसको कोतवाली थाने पर बुलाकर आमिर को 26000 हजार रुपये उसके हाथ से दिलाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया.

Last Updated : Apr 4, 2019, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details