टोंक.यहां पर एक पान की थड़ी पर युवक के 26000 हजार रुपये गिर गए. जो की एक पान वाले को मिले. पैसे मिलने के बाद पान वाले ने मुख्य बाजार से गुजर रही कोतवाली थाने की गाड़ी को रुकवाकर कोतवाली थानाधिकारी अशोक कुमार मीणा को पूरी जानकारी देकर वह 26000 हजार रुपये उनको दे दिये.दरअसल टोंक जिला मुख्यालय के सुभाष बाजार से आमिर नाम का लड़का अपने घर पर जा रहा था कि उसकी जेब में रखे 26000 हजार रुपये सुभाष बाजार के पास एक पान की थड़ी पर गिर गए,पान की थड़ी के मालिक हनुमान प्रसाद को वह 26000 हजार रुपये मिल गए और उसने वह 26000 हजार रुपये अपने पास रख लिए.
नवाबों के शहर में आज भी जिंदा है ईमानदारी...पान वाले ने पेश की मिसाल...पढ़ें पूरी कहानी - shopkeeper
नवाबों के शहर टोंक में आज भी लोगों में ईमानदारी जिन्दा है, इसी का नजारा आज देखने को मिला जब एक लड़के के 26000 हजार रुपये बाजार में गिर गए और एक व्यक्ति ने उसके रुपए लौटा दिए.
थोड़ी देर बाद जब मुख्य बाजार से कोतवाली थाने की गाड़ी गुजर रही थी तबी हनुमान प्रसाद ने पुलिस की गाड़ी को रोका और कोतवाली थानाधिकारी अशोक कुमार मीणा को पूरी जानकारी देकर वह 26000 हजार रुपये उनको दे दिए जब आमिर कोतवाली थाने पर अपने रुपये गुम होने की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचा.तो कोतवाली थानाधिकारी ने आमिर को अपने 26000 हजार मिलने की बात बताई और जिस व्यक्ति को वह रुपये मिले उसको कोतवाली थाने पर बुलाकर आमिर को 26000 हजार रुपये उसके हाथ से दिलाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया.