राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया के साथ एक दिन... - टोंक

लोकसभा के चुनावी समर में शहर की राजनीति से संसद तक का सफर तय करने लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी हैं. आज हम एक दिन के लिए टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुखबीर जौनापुरिया के साथ हैं.

टोंक/सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया के साथ एक दिन...

By

Published : Apr 18, 2019, 12:10 AM IST

टोंक/सवाईमाधोपुर.लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी का दिन राजस्थान की तपती गर्मी के बीच कैसे गुजरता है. इसे जानने के लिए हमारी टीम ने टोंक सवाई माधोपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर जौनापुरिया के साथ एक दिन बिताया और जाना कि आखिर सुबह 6 बजे से देर रात तक क्या-क्या करते हैं. नेताजी के दिन की शुरुआत योगा या पार्क से होती है. गांव-गांव जाकर वोट मांगने के दौरान कभी विकास,कभी मोदी और कभी विपक्षी प्रत्याशी पर हमला बोलने से नहीं चूकते हैं.

टोंक/सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी जौनापुरिया के साथ एक दिन...
एक पूरा दिन सुखबीर जौनापुरिया के साथ में हमने पाया कि जौनापुरिया अपने दिन की शुरुआत करते है मॉर्निग वाक और योगा के साथ ओर इसके बाद निकल पड़ता है उनकी गाड़ियों का काफिला प्रचार पर. पहला पड़ाव होता है प्रचार का बासेड़ा गांव जंहा नेता जी के इंतजार में मालपुरा विधायक सहित बीजेपी कार्यकर्ता थे. पहले से मौजूद,गांव पंहुच कर होता है स्वागत सत्कार और भाषण में मोदी-मोदी और उसके बाद नेताजी निकल पड़ते है अगले पड़ाव पर तभी रास्ते मे कुछ बुजुर्ग इंतजार में खड़े नजर आते हैं तो गाड़ियों का काफिला रुक जाता है, बात होती है और वोटों की मनुहार भी,उम्मीद यही की जनता एक बार ओर दे दे सेवा का मौका.

गाड़ियों का काफिला दूसरे गांव पहुंचता है यहां पर भीड़ कम है तो टूटी हुई सड़क और बिजली पानी जैसे मुद्दों की जनता की कसक भी, बात होती है और आगे बढ़ जाते हैं नेताजी बस्सी गांव के स्वागत के बाद सांगल्यवास गांव में गांव की कुछ महिलाएं पेड़ की छांव में इंतजार कर रही होती है, ऐसे में क्षेत्रीय विधायक कन्हैया लाल का भाषण होता है पर जनता की यही पुकार हमें मिले मजदूरी पूरी तो सरकार दे किसानों को फसल का पूरा मूल्य.

अब काफिला रफ्तार पकड़ रहा होता है पर टूटी सड़के ओर गांवो की समस्याओं से आज के भारत और ग्रामीणों की मुसीबतों का अहसास होता है कि आजादी के 72 साल बाद भी गांवो में जीवन यापन करना कितना मुश्किल है. 3 सालों से सड़क पानी से जुंझते टांकवास और बोटुनंदा से होकर थडोली के सफर में टूटी सड़के चलती गाड़ी में नेताजी के साथ हमारा भी पेट का पानी हिला देती है. बीजेपी प्रत्याशी के मोदी के बखान और विकास के बीच विपक्ष पर हमले जारी रहते है.इकके बाद काफिला पहुंचता है कुकड गांव में जहां बेंड बाजों से स्वागत होता है इस बीच हमारी बात सुखबीर जौनापुरिया से होती है...

सुखबीर जौनापुरिया ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजरुद्दीन को 1 लाख 35 हजार 606 वोटों से हराकर किया था क्लीन बोल्ड. शाम ढलते-ढलते उनका काफिला पंहुच गया है रामपुरा ,बख़्यापुरा रिन्डल्या जहां बिजली गायब थी पर भाषण जारी रहा और बिजली कटौती पर कांग्रेस को कोसना भी वह नहीं भूले. करीब 10 बजे की प्रचार की सीमा खत्म होने से पहले सुखबीर जौनापुरिया पंहुचते है टोरडी गांव में जो कि अंतिम पड़ाव है यहां डीजे के साथ स्वागत पर भीड़ की कमी नजर आती है क्योंकी निर्धारित समय से नेताजी 2 घंटे देरी से पहुंचे थे.

सुखबीर सिंह जौनापुरिया के साथ एक पूरा दिन बिताकर हमने पाया कि आज भी आजादी के 72 साल बाद विकास कही न कही ठहर गया है और समस्याओं का अंबार लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details