राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

77वां स्वतंत्रता दिवसः कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने किया झंडारोहण - 77वां स्वतंत्रता दिवस

77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने टोंक में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया.

77th Independence day celebration in Tonk, Sikar and Jhalawar and other districts
77वां स्वतंत्रता दिवसः कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने किया झंडारोहण

By

Published : Aug 15, 2023, 5:07 PM IST

टोंक. टोंक में जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह में कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. इस अवसर पर जिले में उत्कर्ष कार्य करने वाली प्रतिभाओं के साथ ही वीरांगनाओं का भी सम्मान किया और छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

77वें स्वाधीनता दिवस पर जिला स्तरीय समारोह पुलिस परेड मैदान में आयोजित किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि कृषि विपणन, संपदा, पर्यटन और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने ध्वजारोहण किया. उसके बाद मार्च पास्ट की सलामी ली. उसके बाद टोंक ज़िले में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कर्ष कार्य करने वाली प्रतिभाओं के साथ ही शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया.

पढ़ें:स्वाधीनता दिवस पर राजस्थान में बना एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, यहां जानें

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी ने राज्यपाल का संदेश पठन किया. सांस्कृतिक झलकियां, वीरांगनाओं का सम्मान, पारितोषिक वितरण, योगा ड्रिल, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. उसके बाद दोपहर पुलिस परेड ग्राउंड में पब्लिक बनाम प्रशासन के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया. समारोह में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिला प्रमुख सरोज बंसल, सभापति अली अहमद, जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें:ध्वजारोहण के बाद CM गहलोत की PM मोदी से अपील, राइट टू सोशल सिक्योरिटी का कानून बनाएं

नए जिले ने मनाया स्वाधीनता दिवसः सीकर के पुलिस लाइन में सीकर संभाग का प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. सीकर के संभाग बनने व नीमकाथाना के जिला बनने के बाद प्रथम स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की सीकर में अध्यक्षता राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने की. जबकि पहली बार जिला बने नीमकाथाना में जलदाय मंत्री महेश शर्मा ने अध्यक्षता की.

पढ़ें:डीजीपी ने PHQ में फहराया तिरंगा, राजीव शर्मा, अशोक गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, दिनेश एमएन को मिला उत्कृष्ट सेवा पदक

सीकर में लालचंद कटारिया के अतिरिक्त विधायक राजेंद्र पारीक, संभागीय आयुक्त मोहनलाल यादव, आईजी सत्येंद्र सिंह, जिला कलेक्टर गौरव स्वामी, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख अनिल, एडीएम राकेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र मुंड, उपजिला प्रमुख ताराचंद धायल व कांग्रेस महासचिव फुलसिंह ओला उपस्थित रहे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर 75 कर्मचारी, अधिकारी व समाज सेवकों को सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी:झालावाड़ के श्री जी मेहमी स्टेडियम में आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. बाद में परेड निरीक्षण, पुलिस, होमगार्ड एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन हुआ. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया गया. जिसके बाद शहीदों के परिजनों सहित उत्कृष्ट कार्य निष्पादित करने वाली 85 प्रतिभाओं को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details