राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक में नाकाबंदी के दौरान युवक से मिले 7 लाख 20 हजार रुपए...आचार संहिता के मद्देनजर जब्त - blockade

सदर थाना पुलिस ने घास चौकी के पास नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक से 7 लाख 20 हजार रुपए जब्त किए हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

7 लाख 20 हजार रुपए जब्त

By

Published : Apr 21, 2019, 4:25 AM IST

टोंक. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर टोंक सदर थाना के घास चौकी पर उड़न दस्ता व पुलिस की नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार युवक से पुलिस ने 7 लाख 20 हजार रुपए जब्त किए हैं. पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर पुलिस ने युवक से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

दरअसल शनिवार को जिले के सदर थाना अंतर्गत घास चौकी के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की गई. इस दौरान उनियारा की तरफ से आए बाइक सवार रामकेश मीणा की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उसके बैग की तलाशी ली. तलाशी में बाइक सवार से 7 लाख 20 हजार रुपए नकदी मिली. जिसके बारे में युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

टोंक में नाकाबंदी के दौरान युवक से मिले 7 लाख 20 हजार रुपए, आचार संहिता के मद्देनजर जब्त

सदर थाने में युवक से फिर पूछताछ की गई. इस दौरान उसने बताया कि वह इंदरगढ़ निवासी महावीर प्रसाद जैन के नौकरी करता है. उन्होंने यह रकम टोंक निवासी कपूरचंद जैन को देने के लिए भेजे हैं. जो महावीर प्रसाद के मामा हैं. लोकसभा चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर सदर थाना पुलिस ने रकम जब्त कर ली है. और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details