टोंक. जिले में जुआरियों की फार्म हाउस पर मौजूदगी की सूचना पर टोंक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को गिरिफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 4 लाख से अधिक की राशि बरामद करने के साथ ही एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है. अब पुलिस गिरिफ्तार जुआरियों से उनके लिंक तलाशने में जुटी है कि इस फार्म हाउस पर जुए का ये खेल चल रहा था.
टोंक पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशों पर पुलिस उपाधीक्षक चन्द्रसिंह रावत ने दौताना मोड़ पर स्थित एक खेत में कुएं पर ताशपत्ती पर जुआ खेलते 6 लोगों को गिरफ्तार कर 4 लाख 289 रूपए बरामद किए. बरोनी थाना क्षेत्र में जुआ खेलने की शिकायत पर पीपलू उपखंड के कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक ने एसपी ओमप्रकाश के निर्देशों पर कार्ररवाई करते हुए एक योजना बनाकर गोल मस्जिद बिलाल कॉलोनी टोंक निवासी कमर खान पुत्र जलील अहमद, खलील पुत्र जमील, काली पलटन, गेंदी की चौकी निवासी शकील पुत्र मोहम्मद हुसैन, गोल हवेली मोती बाग निवासी आरिफ पुत्र शब्बीर, मछली मार्केट निवासी सलमान अहमद पुत्र मोहम्मद अहमद, राज टॉकीज रोड निवासी मोहम्मद मोविन पुत्र मोहम्मद अमीन को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 4 लाख 289 रूपये व ताशपत्ती बरामद किए है. इसके साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन एक स्कॉर्पियो गाड़ी और टैम्पो भी बरामद किया है.