राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: अवैध रूप से ले जा रहे अंग्रेजी शराब के 330 कार्टून जब्त, दो गिरफ्तार - जयपुर-कोटा रोड नेशनल हाईवे

टोंक के देवली में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. दरअसल, देवली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब से 300 से अधिक कार्टून जब्त किए हैं. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी की है.

tonk news  deoli news  Illegal liquor seized  Illegal liquor news  etv bharat news  देवली पुलिस थाना  deoli police thana  जयपुर-कोटा रोड नेशनल हाईवे  jaipur kota national highway
330 कार्टून किए जब्त

By

Published : Jul 10, 2020, 3:48 AM IST

देवली (टोंक).देवली पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जयपुर-कोटा रोड नेशनल हाईवे- 12 पर कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कंटेनर में भरे अंग्रेजी शराब के अवैध 330 कार्टून जब्त किए. साथ ही कंटेनर चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान जयपुर-कोटा रोड नेशनल हाईवे पर जयपुर की तरफ से एक कंटेनर आ रहा था. कंटेनर को रुकवाकर चेक किया तो उसमें 280 कार्टून और 50 बोतलों के कार्टून बिना लाइसेंस वाले मिले. साथ ही बिना परमिट के फर्जी बिल बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब भरकर परिवहन करना पाया गया. इस पर पुलिस ने सभी 330 कार्टून को मौके पर जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ेंःअलवर: अवैध रूप से देशी शराब बेच रहे दो युवक गिरफ्तार

साथ ही चालक रामचंद्र और खलासी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया. वहीं आरोपियों से अवैध शराब कंटेनर में भरकर परिवहन करने के बारे में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details