टोंक.शहर के जैन मंदिर में 18 जनवरी को जैन मंदिर में हुई चोरी के वारदात में पुलिस ने खुलासा किया है. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों से मिले जानकारी के बाद पुलिस ने एक कुंए में खोज बिन शुरू की, जिसके बाद जंगल में एक कुंए के भीतर से चोरी हुआ दानपात्र मिला है. वहीं पुलिस को अभी चोरी हुई 24 प्रतिमाओं की तलाश है, जिसके लिए पुलिस की टीम कुंए से पानी खाली कर रही है.
बता दें कि टोंक के जैन मंदिर से दानपात्र सहित 24 मूर्तियों की चोरी की घटना के बाद समाज के लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा था. वहीं समाज के लोग उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मिले थे. चोरी की घटना के बाद टोंक पुलिस ने डीवाईएसपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने जांच पड़ताल कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में पकड़े गए चोरों से पुलिस को अन्य चोरी की वारदातें खुलने की भी उम्मीद है