देवली (टोंक).जिले के देवली में एसबीआई बैंक चौराहे के पास स्थित दुकान में दिव्यांग को धक्का देकर करीब 25 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है. पीड़ित लादूराम नागर ने बताया कि वो दोनों पैरों से विकलांग है और पिछले 45 वर्षों से कटे फटे नोट बदलकर अपनी आजीविका चला रहा है.
वहीं, मंगलवार दोपहर 3:30 बजे एक 25 वर्षीय युवक आया. जिसने दो नोट दस रुपए के बदलने की बात कही. इस दौरान दिव्यांग लादूराम को अकेले पाकर आरोपी युवक ने कुर्सी से पटक दिया और पास पड़े गले में से करीब 25 हजार रुपए लूट लिए.