राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुकान में घुसकर दिव्यांग बुजुर्ग से 25 हजार की लूट, बदमाश फरार - दिव्यांग के साथ लूट

टोंक के देवली में मंगलवार को एक दिव्यांग के साथ लूट का मामला सामने आया है. अपने दो नोट बदलवाने आए व्यक्ति ने दिव्यांग बुजुर्ग को जमीन पर गिराकर उसके गल्ले से करीब 25 हजार रुपए लूट लिए. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, tonk latest hindi news
दिव्यांग के साथ हुई 25 हजार रुपए की लूट

By

Published : Dec 8, 2020, 9:43 PM IST

देवली (टोंक).जिले के देवली में एसबीआई बैंक चौराहे के पास स्थित दुकान में दिव्यांग को धक्का देकर करीब 25 हजार रुपए लूटने का मामला सामने आया है. पीड़ित लादूराम नागर ने बताया कि वो दोनों पैरों से विकलांग है और पिछले 45 वर्षों से कटे फटे नोट बदलकर अपनी आजीविका चला रहा है.

दिव्यांग के साथ हुई 25 हजार रुपए की लूट

वहीं, मंगलवार दोपहर 3:30 बजे एक 25 वर्षीय युवक आया. जिसने दो नोट दस रुपए के बदलने की बात कही. इस दौरान दिव्यांग लादूराम को अकेले पाकर आरोपी युवक ने कुर्सी से पटक दिया और पास पड़े गले में से करीब 25 हजार रुपए लूट लिए.

पढ़ें-टोंक: देवली में पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश, 4 युवकों सहित दो लड़कियां गिरफ्तार

वारदात के वक्त दिव्यांग अपनी दुकान में अकेला था. पीड़ित की आवाज सुनकर समीप के लोग मदद के लिए आते तब तक आरोपी भाग छुटा. वारदात के बाद पीड़ित बेहद दुखी है वो अकेले ही वर्षों से यहां दुकान कर रहे हैं. उनकी आंखों में आंसू देख कर हर कोई उन्हें सांत्वना दे रहा है. बता दें कि पीड़ित लादूराम के परिवार में कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details