टोंक.जिले में कोरोना संक्रमण के बीच राहत की बात यह है कि अब रिकवर मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जिले के सबसे बड़े कोरोना इलाज के लिए बनाए गए सआदत अस्पताल के हालात सुधर रहे हैं. वहीं ऑक्सीजन के इंतजाम में सुधार हुआ है. टोंक विधायक सचिन पायलट खुद सीधे मॉनिटरिंग कर रहे हैं और 5 वेंटिलेटर चालू करवाने के साथ ही उन्होंने विधायक मद से सीधे मदद कर कोरोना संकट में गंभीरता से अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए हैं.
टोंक जिले में रविवार को पिछले 24 घंटों में कुल 132 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमे टोंक शहर 22, देवली 11, उनियारा 7, निवाई 44, मालपुरा 9, टोंक ग्रामीण 29 और टोडारायसिह में 10 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में एक्टिव केस की संख्या 1698 हो गई. टोंक में कोरोना का कहर अब थमने लगा है. हालांकि, रविवार को 132 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं लेकिन राहत की बात यह है कि एक ही दिन में 225 पॉजिटिव केस रिकवरी हुए हैं. अब तक रिकवर होने वालों की संख्या 5009 हो चुकी है. वहीं एक्टिव केस भी अब 1698 रह गए हैं. जबकि गत दिनों एक्टिव केस की संख्या 18 सौ से अधिक हो गई थी. अस्पतालों में भी भर्ती मरीजों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है. वर्तमान में 71 मरीज अस्पताल में पॉजिटिव भर्ती हैं. होम आइसोलेशन में 1627 मरीज हैं लेकिन अभी भी काफी सावधानी बरते जाने की जरूरत है क्योंकि मई के 2 दिनों में ही संक्रमितों की संख्या 278 हो चुकी है.
यह भी पढ़ें.महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा आज से लागू, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोग होंगे क्वॉरेंटाइन
रविवार को चिकित्सा विभाग ने एक मौत की पुष्टि की है. जबकि मौत का आंकड़ा कुछ अधिक दिखाई पड़ता है. लेकिन फिर भी अप्रैल के मुकाबले मई के 2 दिनों में कुछ राहत महसूस हुई है. वैक्सीनेशन के साथ ही सावधानी बरते जाने की बेहद जरूरत बताई जा रही है. जिसके लिए प्रशासन की ओर से सख्ती के साथ ही आमजन में भी जागरूकता रखने का संदेश दिया जा रहा है. गौरतलब है कि गत साल अप्रैल से दिसंबर तक 3728 केस सामने आए थे लेकिन इस साल 2021 में अब तक 3031 केस हो गए हैं.
कहां कितने आए पॉजिटिव