देवली (टोंक).देवली में एजेंसी एरिया के रहने वाले दो बच्चे नेगडिया पुलिया के पास बनास नदी में नहाने गए थे. पानी में नहाते वक्त चप्पल फिसल कर गहरे में चले जाने पर उसे निकालते समय पैर फिसल कर पानी में जाने से 17 साल के बालक नसीम पुत्र सत्तार निवासी एजेंसी एरिया देवली की पानी में डूबकर मौत हो गई.
देवली थाना एएसआई सियाराम शर्मा ने बताया की हमें थाने में जरिए फोन सूचना मिली की बनास नदी के पास एक बालक की पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाकर उनकी मदद से मृतक के शव को बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय देवली के मोर्चरी में रखवाया. जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.