राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टोंक: बनास नदी में डूबकर 17 साल के बालक की मौत - Tonk News

देवली के समीप पुराने केकड़ी मार्ग पर नेगडिया पुलिया के समीप बनास नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 17 साल के बालक की मौत हो गई. पानी में नहाते वक्त एक बच्चे की चप्पल फिसल कर गहरे में चली गई, जिसे निकालने के चक्कर में नसीम गहरे पानी में चला गया, जहां डूब जाने से उसकी मौत हो गई.

देवली न्यूज  बनास नदी  पानी में डूबकर मौत  नेगडिया पुलिया टोंक  Negadia Pulia Tonk  Death by drowning in water  Banas River  Tonk News
17 साल के बालक की मौत

By

Published : May 28, 2021, 10:51 PM IST

देवली (टोंक).देवली में एजेंसी एरिया के रहने वाले दो बच्चे नेगडिया पुलिया के पास बनास नदी में नहाने गए थे. पानी में नहाते वक्त चप्पल फिसल कर गहरे में चले जाने पर उसे निकालते समय पैर फिसल कर पानी में जाने से 17 साल के बालक नसीम पुत्र सत्तार निवासी एजेंसी एरिया देवली की पानी में डूबकर मौत हो गई.

एएसआई, सियाराम शर्मा का बयान...

देवली थाना एएसआई सियाराम शर्मा ने बताया की हमें थाने में जरिए फोन सूचना मिली की बनास नदी के पास एक बालक की पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाकर उनकी मदद से मृतक के शव को बाहर निकालकर राजकीय चिकित्सालय देवली के मोर्चरी में रखवाया. जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें:कोटा: हत्या के प्रयास में फरार 5 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दी है, शुक्रवार सुबह नसीम पुत्र सत्तार निवासी एजेंसी एरिया देवली एवं उसके साथ अली पुत्र नसीम निवासी देवली दोनों नहाने के लिए नेगडिया पुलिया के पास बनास नदी में गए थे. जहां पर नहाते वक्त चप्पल फिसल कर गहरे में चले जाने पर उसे निकालते समय पैर फिसल कर गहरे पानी में जाने से बालक नसीम पुत्र सत्तार की पानी में डूब जाने से मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details