टोंक. प्रधानमंत्री मोदी की सभा में शनिवार को वसुंधरा राजे ने भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. वसुंधरा राजे ने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच प्रतिस्पर्धा की बात उठाई.
वीडियोः वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार दो टुकड़ों में बंटी हुई है. वसुंधरा राजे ने कहा कि एक तरफ एक व्यक्ति दूसरी तरफ दूसरा व्यक्ति इसी तरीके से प्रदेश के अधिकारी भी बंटे हुए हैं और विधायक भी बंटे हुए हैं. ऐसे में राजस्थान का विकास किस तरीके से होगा. जब सब लोग एक साथ बात नहीं करेंगे, साथ बैठकर काम नहीं करेंगे तो विकास कैसे होगा.
वहीं राजे ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि हमें कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाए रखना होगा नहीं तो यह हमारे 5 साल के किए हुए कामों को ठप कर देंगे. राजे ने कहा कि जब बजट में ही किसानों के कर्ज माफी के लिए प्रावधान नहीं किया गया है तो फिर सरकार किसानों की कर्जमाफी कैसे करेगी.
15 किसान मर चुके हैं अबतक
वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कर्जमाफी का हथियार केवल जनता के वोट लेने के लिए अपनाया. एक बार वोट मिल जाए उसके बाद में किसी को कुछ नहीं मिलेगा. राजे ने कहा कि अब प्रदेश में बदहाली शुरू हो चुकी है. गहलोत सरकार बनते ही प्रदेश में 15 किसानों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आज भी प्रतापगढ़ में एक किसान ने 10 लाख का कर्जा होने के चलते आत्महत्या कर ली. वसुंधरा राजे ने बढ़ते स्वाइन फ्लू, भामाशाह योजना को लेकर भी कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया.