राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

12 People Died In Tonk: सचिन पायलट ने मंत्री मेघवाल को लिखी चिट्ठी, आर्थिक मुआवजा देने की मांग - आर्थिक मुआवजा देने की मांग

टोंक में आंधी तूफान से 12 लोगों की मौत पर सचिन पायलट ने मंत्री मेघवाल को चिट्ठी लिखी है. उसमें उन्होंने सर्वे करवाकर आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है.

12 People Died In Tonk
सचिन पायलट ने मंत्री मेघवाल को लिखी चिट्ठी, आर्थिक मुआवजा देने की मांग

By

Published : May 26, 2023, 10:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गुरुवार को आए आंधी-तूफान, तेज बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में आम लोगों को भारी तबाही का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को आए आंधी, तूफान में सर्वाधिक नुकसान अगर किसी जिले के लोगों को हुआ है तो वह है टोंक जिला. ऐसे में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जो टोंक विधानसभा के विधायक भी है, उन्होंने प्रदेश के आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल को पत्र लिखकर जल्द से जल्द सर्वे करवा कर लोगों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने की मांग रखी है.

ये भी पढ़ेंःराजस्थान में तूफान ने मचाई तबाही, गवाही देती ये तस्वीरें

टोंट जिले को हुआ है सर्वाधिक नुकसानः टोंक जिले में आसमान से आई इस आपदा में अब तक 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. टोंक जिले में हुई भारी तबाही के चलते ही सचिन पायलट ने गोविंद मेघवाल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि है कि 25 मई को प्रदेश के अनेक जिलों में आए भयंकर आंधी, तूफान, तेज बारिश एवं ओलावृष्टि से भारी तबाही मची है. जिससे कई लोग भी प्रभावित हुए हैं. इस मंजर को देखते हुए उन्होंने मंत्री से जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का आग्रह किया है.

सचिन पायलट ने मंत्री मेघवाल को लिखी चिट्ठी

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि तूफानी हवाओं के साथ ही हुई मूसलाधार बारिश के कारण टोंक जिले में जन और धन दोनों तरह की हानि हुई है. इसके अलावा अनेक लोगों के मकानों, पेड़-पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में मेरा आपसे अनुरोध है कि इस आपदा के समय में आमजन को राहत प्रदान करते हुए शीघ्र अति शीघ्र सर्वे करवाकर प्रभावितों को हुए नुकसान का आर्थिक मुआवजा दिलवायें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details