श्रीगंगानगर.हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक के पिता ने पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है.
घटनाक्रम शिवपुर फतूही का है. गांव के पोलाराम पुत्र बुधराम मेघवाल ने रिपोर्ट देकर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. परिवादी के अनुसार रविवार को उसके पुत्र प्रदीप मेघवाल की बस अड्डे पर नरेंद्र गोदारा से कहासूनी हो गई थी. विवाद बढ़ने पर प्रदीप ने उसे फोन किया तो उसने नरेंद्र से बात की. नरेंद्र ने धमकी देकर कहा कि दम है तो रात 9 बजे लक्ष्मीनारायण पुल पर आ जाना. रात को जब प्रदीप और उसका दोस्त नरेश उर्फ गुरी वहां पहुंचे तो छिपकर बैठे कपिल चौहान, पवन मेघवाल ने हमला कर दिया.