श्रीगंगानगर. जिले के रायसिंहनगर के मुकलावा पुलिस थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की हत्या का मामला (Murder in Sriganganagar) सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर रायसिंहनगर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस उप अधीक्षक अनी बिश्नोई ने बताया कि मंगलवार देर रात उड़सर गांव के पास एक युवक की हत्या (youth murdered in raisinghnagar) की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रायसिंहनगर चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचाया. उन्होंने बताया कि युवक की पहचान संतोष बिश्नोई के रूप में हुई है. अनी बिश्नोई ने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.