सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).तहसील क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. युवक प्रवासी है, जो 14 जून को दिल्ली से लौटा था. इसकी सूचना के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया.
जानकारी के अनुसार कोरोना संदिग्ध रोगी को सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाइवे स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसकी बुधवार शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सूचना आने पर मेडिकल टीमें सरकारी अस्पताल पहुंची. युवक सिटी थाना क्षेत्र के चक 32 पीबीएन (सीसीबीएफ फार्म कॉलोनी) का रहने वाला है.
ये पढ़ें:ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही
बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि, युवक 14 जून को दिल्ली से हनुमानगढ़ पहुंचा था, वहां से ट्रक डाइवर से लिफ्ट मांगकर देर रात सूरतगढ़ पहुंचा. इसके बाद युवक वार्ड नंबर 45 सैनी गार्डन के निकट अपने भाई के पास गया. वहां से भाई की बाइक पर सवार होकर युवक 32 पीबीएन घर चला गया. सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंच युवक को सरकारी अस्पताल लेकर आई. यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक से क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूछताछ कर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया.