राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: दिल्ली से लौटा एक युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव - sriganganagar news

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ स्थित 32 पीबीएन गांव में दिल्ली से लौटा एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक 14 जून को दिल्ली से लौटा था, जिसे क्वॉरेंटाइन किया गया था.

Corona positive in Sriganganagar, श्रीगंगानगर में कोरोना पॉजिटिव
युवक पाया गया कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 3:42 AM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).तहसील क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. युवक प्रवासी है, जो 14 जून को दिल्ली से लौटा था. इसकी सूचना के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया.

जानकारी के अनुसार कोरोना संदिग्ध रोगी को सूरतगढ़-श्रीगंगानगर हाइवे स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसकी बुधवार शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सूचना आने पर मेडिकल टीमें सरकारी अस्पताल पहुंची. युवक सिटी थाना क्षेत्र के चक 32 पीबीएन (सीसीबीएफ फार्म कॉलोनी) का रहने वाला है.

ये पढ़ें:ऐसे कैसे कोरोना से जितेंगे हम! वैश्विक महामारी को लेकर इस गांव में बरती जा रही है घोर लापरवाही

बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि, युवक 14 जून को दिल्ली से हनुमानगढ़ पहुंचा था, वहां से ट्रक डाइवर से लिफ्ट मांगकर देर रात सूरतगढ़ पहुंचा. इसके बाद युवक वार्ड नंबर 45 सैनी गार्डन के निकट अपने भाई के पास गया. वहां से भाई की बाइक पर सवार होकर युवक 32 पीबीएन घर चला गया. सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंच युवक को सरकारी अस्पताल लेकर आई. यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का रैंडम सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक से क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूछताछ कर श्रीगंगानगर रेफर कर दिया.

टैक्सी में सवार थे 3 अन्य लोग

डॉ. शैलेंद्र सिंह और नर्स ग्रेड सैकंड पूर्णराम भाटिया ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक से ट्रेवल्स हिस्ट्री के बारे में पूछताछ की. युवक ने बताया कि लॉकडाउन लगने से पूर्व अपनी गर्भवती पत्नी को रिश्तेदारों के पास छोड़ने के लिए दिल्ली गया था. लॉकडाउन लगने के बाद युवक दिल्ली में ही रहा. लॉकडाउन खुलने के बाद 14 जून को दिल्ली से टैक्सी में सवार होकर हनुमानगढ़ तक पहुंचा था. उसने बताया कि टैक्सी में चालक सहित 2 अन्य लोग भी सवार थे, इसके बाद युवक सूरतगढ़ पहुंचकर अपने भाई को फोन किया. यहां से बाइक पर सवार होकर 32 पीबीएन घर चला गया. युवक ने बताया कि परिवार और शहर में किसी भी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आया.

ये पढ़ें:बाड़मेरः रिफाइनरी में कार्यरत मजदूर की मौत, कोरोना जांच के बाद होगा पोस्टमार्टम

हालांकि, बीसीएमओ डॉ. अग्रवाल ने बताया कि, वार्ड नंबर 45 में 5 गलियों को बेरिकेड्स लगाकर सील कर दिया है. वहीं. पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहेगा. पॉजिटिव रोगी के साथ क्वॉरेंटाइन में रहे 4 अन्य लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन चारों के सैंपल लेकर दोबारा जांच के लिए भेजे जाएगें. बीसीएमओ ने बताया कि, युवक के गांव 32 पीबीएन में मेडिकल टीम ने सर्वे किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details