राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांव में मौत होने पर नहीं बंद किया दुकान, युवक ने दुकानदार पर कर दी फायरिंग - Youth Shot in Shopkeeper

श्रीगंगानगर में सोमवार को एक युवक ने दुकानदार को गोली (Youth Shot in Shopkeeper) मार दी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया. मामला घड़साना मंडी के रोजड़ी गांव का है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Anupgarh Assembly Firing Case
दुकान बंद नहीं करना एक दुकानदार को पड़ा महंगा

By

Published : Dec 27, 2022, 12:33 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में एक शख्स को दुकान नहीं बंद करना भारी पड़ (Shopkeeper did Not Close Shop in Sriganganagar) गया. इससे नाराज एक युवक ने दुकानदार को गोली मार (Youth Shot in Shopkeeper) दी, जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गया. हालत नाजुक होने की वजह से उसे डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर किया. दरअसल, घड़साना इलाके के रोजड़ी गांव में सोमवार को एक शख्स की मौत हो गयील थी, जिसके बाद गांव में शोक स्वरूप दुकाने बंद थी, लेकिन घायल दुकानदार ने ऐसा नहीं किया.

रोजड़ी गांव का मामला: थाना प्रभारी ने बताया कि मामला अनूपगढ़ विधानसभा की घड़साना मंडी के गांव रोजड़ी का है जहां गांव में हुई एक मौत के बाद शोक स्वरूप बाजार बंद था, लेकिन बस स्टैंड पर एक किराना संचालक ने दुकान बंद नहीं की. इस पर एक युवक ने दुकानदार पर फायरिंग (Youth Shot in Shopkeeper) कर उसे घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें:चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फायरिंग का आरोपी सोनू फरार: आरोपी सोनू उर्फ रजनीश फायर कर मौके से फरार हो गया. घायल दुकानदार सुरेंद्र कुमार को परिजन घड़साना के सरकारी अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:फायरिंग से युवक की मौत के मामले में 4 दोस्त गिरफ्तार

आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित: मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश की जा (Police Team Formed to Search for Accused) रही है. आरोप की पहचान सोनू उर्फ रजनीश निवासी गांव 10 आरजेडी के रूप में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details