रानीवाड़ा (जालोर).इन दिनों राजस्थान में आत्महत्या के मामले रोजाना सुनने को मिल रहे है. लॉकडाउन के बाद अचानक से आत्महत्या के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई, जिसकी मुख्य वजह अवसाद माना जा रहा है. ऐसा ही एक मामला जालोर जिले रानीवाड़ा उपखण्ड से सामने आया है.
दरअसल, उपखण्ड इलाके के धानोल गांव में धानोल-मेड़क सड़क मार्ग पर स्थित इंदिरा कॉलोनी में एक आवासीय मकान परिसर में स्थित नीम के पेड़ से लटककर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. इस दौरान ग्रामीणों की सूचना पर रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल एवं थानाधिकारी अवधेश पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने मौका मुआयना कर उक्त मामले की सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी.
पढ़ें-जालोर में प्रवासियों के लिए वरदान साबित हो रही 'मनरेगा'...52 हजार परिवारों के मिलेगा रोजगार