सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव ऐटा के निकट कालूसर की रोही में एक युवक के साथ मारपीट और टैक्ट्रर से कुचलकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना 18 अगस्त देर रात की है. मृतक मैनपाल गांव डबली (हनुमानगढ़) का रहने वाला था.
घटना की सूचना पर राजियासर एसएचओ विक्रम तिवारी और थर्मल चौकी प्रभारी छोटूराम जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे. वहीं, डीएसपी विद्या प्रकाश ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि गांव ऐटा के निकट कालूसर की रोही में एक जने के साथ मारपीट कर उसे ट्रैक्टर से टक्कर मारी गई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल है.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को सोमासर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां गंभीर हालात में उसे सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. एसएचओ तिवारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता बृजलाल की रिपोर्ट पर 2 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. साथ ही एक आरोपी नरेश पुत्र रजिराम निवासी ऐटा को गिरफ्तार किया है.