राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, एक गिरफ्तार

श्रीगंगानगर के राजियासर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट के बाद उसे ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पिता की रिपोर्ट के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से ट्रैक्टर भी बरामद किया है.

youth trampled by tractor, Sriganganagar news
युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

By

Published : Aug 19, 2020, 10:07 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).जिले के राजियासर थाना क्षेत्र के गांव ऐटा के निकट कालूसर की रोही में एक युवक के साथ मारपीट और टैक्ट्रर से कुचलकर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना 18 अगस्त देर रात की है. मृतक मैनपाल गांव डबली (हनुमानगढ़) का रहने वाला था.

युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

घटना की सूचना पर राजियासर एसएचओ विक्रम तिवारी और थर्मल चौकी प्रभारी छोटूराम जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे. वहीं, डीएसपी विद्या प्रकाश ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. डीएसपी ने बताया कि ग्रामीणों ने देर रात पुलिस को सूचना दी कि गांव ऐटा के निकट कालूसर की रोही में एक जने के साथ मारपीट कर उसे ट्रैक्टर से टक्कर मारी गई. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल है.

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल को सोमासर उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां गंभीर हालात में उसे सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया. इस दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. एसएचओ तिवारी ने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता बृजलाल की रिपोर्ट पर 2 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. साथ ही एक आरोपी नरेश पुत्र रजिराम निवासी ऐटा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-SPECIAL: ये अंधा कानून है... हत्या के गवाह को झूठे मामले में फंसाकर दबंगों ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

ट्रैक्टर से मारी टक्कर...

पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता बृजलाल ने FIR में बताया कि 2 दिन पूर्व उसका बेटा मैनपाल अपने दोस्त संदीप सोनी के साथ गांव ऐटा की रोही स्थित शिव मंदिर पर धोक लगाने का कहकर घर से गया था. 18 अगस्त रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि मैनपाल की हत्या कर दी गई है.

जिसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचा. जहां संदीप ने बताया कि नरेश और रुपलाल सहित अन्य जनों ने मैनपाल के साथ मारपीट की और उसे बिना नंबर के ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी से ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details