सूरतगढ़ ( श्रीगंगानगर). किसान नेता और स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव शुक्रवार सूरतगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को अब देशभर में फैलाया जाएगा. इस दौरान योगेंद्र यादव ने सूरतगढ़ में कृषि कानूनों को लेकर किसानों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से जनसंवाद भी किया.
बता दें, योगेन्द्र यादव शुक्रवार को घड़साना में होने वाली किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए जा रहे थे. सूरतगढ़ में स्वराज इण्डिया से जुड़े युवा नेता अंकुश गाबा के निवास पर पहुंचने पर यादव का किसान नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. यहां आयोजित की गयी प्रेसवार्ता में उन्होंने देश के वर्तमान हालातों पर बेबाकी से चर्चा करते हुए दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. केंद्र की मोदी सरकार को उन्होंने कॉर्पोरेट घरानों की सरकार बताते हुए कहा कि वर्तमान में देश को केवल 2 आदमियों के लिए चलाया जा रहा है, जिनके लिए पब्लिक सेक्टर को बेचा जा रहा है. अगर इस हमले का दो चार साल में विरोध ना हुआ तो आने वाली पीढ़ी बचेगी नहीं.