श्रीगंगानगर. रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा पर काम करने वाले व्यक्ति की बीते गुरुवार देर शाम को मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक रमेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के शव को श्रीविजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.
वहीं थाना प्रभारी सूरजीत कुमार ने बताया कि 59 जीबी के समीप आरकेडी ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले रमेश नामक मजदूर की मौत हो गई. बता दें कि मृतक रायबरेली उत्तर प्रदेश का निवासी है, और वह पिछले काफी दिनों से यहां ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य कर रहा था. वहीं मजदूर की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है. फिलहाल इस मामलें में पुलिस उसके मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.