सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सदर थाना क्षेत्र के गांव 15 एसजीआर में रविवार को मोबाइल टावर पर कार्य करते समय एक श्रमिक नीचे गिरकर घायल हो गया. ऐले में सोमवार को इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई.
टावर से गिरे श्रमिक की इलाज के दौरान मौत मृतक मोहम्मद नवाब (28) निवासी लिसाड़ी जिला मेरड़ (यूपी) का रहने वाला था. हेड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि रविवार शाम श्रमिक गांव 15 एसजीआर बस स्टैंड के निकट सेना का टावर लगाने का कार्य कर रहा था, कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाने से वह 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ेंः गुजरात कांग्रेस के और 21 विधायक पहुंचे शिव विलास रिसॉर्ट जयपुर, अबतक कुल 35 विधायक जुटे
घायल श्रमिक को वाहन से निजी अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक श्रमिक एचएफसी कंपनी में कार्यरत था. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. कंपनी के सुपरवाइजर रविंद्र कुमार ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है. वहीं जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है.