सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़ एरिया में अवैध रूप से शराब बेचने का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. महिलाओं का कहना है कि किशनपुरा आबादी एरिया में रात के समय अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है. ऐसे में यहां आकर कुछ लोग शराब पीते हैं और उसके बाद आबादी एरिया में आकर लड़ाई-झगड़ा करते हैं. इसी के विरोध में महिलाओं ने शराब की दुकान पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गईं.
महिलाओं के धरने पर बैठने की सूचना पर एसआई बेगराज पुलिस जाप्ते सहित वहां पहुंचे. पुलिस के सामने ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार और सेल्समैन रात 8 बजे के बाद शराब बेचते हैं. ऐसे में कुछ लोग शराब पीकर आबादी एरिया में आकर लड़ाई-झगड़े सहित कई अनैतिक कार्य करते हैं. फिलहाल, महिलाओं के धरने के देखकर ठेकेदार ने रात में शराब न पिलाने की बात कही.