राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: रात में अवैध रूप से शराब बेचने का महिलाओं ने किया विरोध - women protest demonstration

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एरिया में अवैध शराब बेचने का मामला सामने आया है. इससे गुस्साई महिलाओं ने सोमवार को शराब की दुकान पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गईं. दरअसल, उनका कहना है कि कुछ लोग शराब पीकर आबादी एरिया में आते हैं और आपस में विवाद करते हैं.

अवैध शराब बेचने का मामला  महिलाओं का धरना प्रदर्शन  किशनपुरा आबादी एरिया  news of Suratgarh  sriganganagar news  kishanpura population area  women protest demonstration
शराब की दुकान का महिलाओं ने किया विरोध

By

Published : Aug 3, 2020, 10:40 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).सूरतगढ़ एरिया में अवैध रूप से शराब बेचने का महिलाओं ने जमकर विरोध किया. महिलाओं का कहना है कि किशनपुरा आबादी एरिया में रात के समय अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है. ऐसे में यहां आकर कुछ लोग शराब पीते हैं और उसके बाद आबादी एरिया में आकर लड़ाई-झगड़ा करते हैं. इसी के विरोध में महिलाओं ने शराब की दुकान पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गईं.

शराब की दुकान का महिलाओं ने किया विरोध

महिलाओं के धरने पर बैठने की सूचना पर एसआई बेगराज पुलिस जाप्ते सहित वहां पहुंचे. पुलिस के सामने ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार और सेल्समैन रात 8 बजे के बाद शराब बेचते हैं. ऐसे में कुछ लोग शराब पीकर आबादी एरिया में आकर लड़ाई-झगड़े सहित कई अनैतिक कार्य करते हैं. फिलहाल, महिलाओं के धरने के देखकर ठेकेदार ने रात में शराब न पिलाने की बात कही.

यह भी पढ़ेंःबाड़मेर: शराब गोदाम के सेल्समैन पर तेज धारदार हथियार से हमला, दो गंभीर घायल

आपको बता दें कि अवैध शराब बिकने से परेशान होकर पूर्व में भी महिलाओं सहित ग्रामीणों ने आबकारी विभाग को अवगत कराया था. हालांकि ठेकेदार के आश्वासन के बाद महिलाओं ने धरना समाप्त कर दिया. लेकिन चेतावनी दिया कि यदि दोबारा किसी ने शराब पीकर बवाल किया तो दुकान नहीं खुलने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details