श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिले के डाबला गांव में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए गए हुए थे. इस दौरान एक महिला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास आ गई. महिला प्रदेश में पेपर लीक के प्रकरणों को लेकर अपनी पीड़ा बयान करने लगी. महिला की बातें सुनकर सीएम गहलोत भी कुछ जवाब नहीं सके और बस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर चले गए.
पेपर लीक प्रकरण पर गहलोत सरकार चौतरफा घिरती जा रही है. पूरे प्रदेश में पेपर लीक पर युवाओं के साथ ही आम लोगों में भी नाराजगी बढ़ती जा रही है. अब तक आम जनता भी सीएम गहलोत से सवाल करने लगी है. श्रीगंगानगर के डाबला गांव में धार्मिक बड़ी मुश्किल से बेटियों को पढ़ाते हैं और पेपर लीक हो जाते हैं. महिला ने सीएम गहलोत से कहा कि पेपर लीक होना रोकना तो आपके हाथ में है. महिला ने यह भी कहा कि एक तरफ आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हो दूसरी तरफ पेपर लीक हो जाते हैं.