श्रीगंगानगर. जिले के रावला में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. इस महिला को टंकी से नीचे उतारने के लिए समझाया जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि अपने पति के साथ विवाद के चलते यह महिला पिछले दिनों भी पानी की टंकी पर चढ़ (Woman Climbed on Water Tank With 2 Children in Sriganganagar) गई थी. प्रशासन के आश्वासन के बाद महिला टंकी से नीचे उतर आई.
महिला का पति से साथ चल रहा विवाद: जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति के साथ चल रहे विवाद को लेकर पहले भी अपने दोनों बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गई थी. महिला अपने पति से भरण-पोषण की मांग कर रही है. जब पिछले दिनों महिला पानी की टंकी पर चढ़ी थी, तो परिजनों और प्रशासन के आश्वासन पर महिला नीचे उतरी थी. मगर विवाद का समाधान नहीं होने पर एक बार फिर ये कदम उठाया.