सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).राजियासर थाना क्षेत्र के गांव 2 जीबीएम में खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से शुक्रवार को एक महिला और 2 बच्चों की मौत हो गई. मृतक महिला गीता देवी, गुरप्रीत और उसकी बहन प्रियंका हसलिया के रहने वाले थे. सूचना पर राजियासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गुरप्रीत और प्रियंका डिग्गी में से पानी भरते समय डिग्गी में डूब गए. बच्चों को डिग्गी डूबता देख महिला गीता भी डिग्गी में कूद गई. लेकिन, तैरना नहीं आने के कारण तीनों की डिग्गी में डूब गए. शोर सुनकर आसपास के खेत में कार्य कर रहे ग्रामीण मौक पर पहुंच और तीनों को डिग्गी से निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार मृतक के पति सुखदेव और बच्चियों के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस ने तीनों को पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपर्द कर दिया. गुरप्रीत अपने 4 बहनों में इकलौता भाई था. वहीं, हादसें के बाद दोनों मृतक के धरों में कोहराम बच गया. सूचना पर नायब तहसीलदार अमरसिंह मांझू राजियासर अस्पताल पहुंच घटनाक्रम की जानकारी ली.