रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के एमके नहर में पानी छोड़ने के साथ ही नहर में कटाव आ गया. जिससे आसपास के खेत जलमग्न हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे किसानों ने नहर के कटाव को भरने का प्रयास शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद नहर से कटाव को भरा गया.
किसानों ने बताया कि शनिवार सुबह नहर में करीब 20-30 फीट का कटाव आ गया था. जिसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी दी गई. मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. जिसके बादकिसानों ने जेसीबी के माध्यम से नहर के कटाव को भर दिया गया.
जानकारी के अनुसार एमके नहर में निर्माण चल रहा है. निर्माण होने के चलते कच्ची लाइनिंग से नहर में करीब 20 से 30 फीट कटाव आ गया. किसानों को नहर की कटाई की सूचना मिलने पर मौके पर किसान पहुंच गए और किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई. आज सुबह किसानों ने मिट्टी डालकर कटाव को भर दिया गया. बता दें कि पूर्व में भी नहर में कटाव आ चुका है.
पढ़ें-ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाली दवा के क्रय आदेश जारी
वहीं किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के भी आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कच्ची लाइनिंग के चलते नहर में कटाव आया है, जिसके कारण किसानों को नुकसान हुआ है.