राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या

कहते हैं हवस की आग पेट की आग से भी ज्यादा बुरी होती है. इसकी बानगी प्रदेश के श्रीगंगानगर में देखने को मिली है. जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को आग के हवाले कर दिया. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

हवस की आग पत्नी ने की पति की हत्या
हवस की आग पत्नी ने की पति की हत्या

By

Published : May 9, 2023, 10:19 AM IST

Updated : May 9, 2023, 10:33 AM IST

श्रीगंगानगर. कभी कभी इंसान हवस की आग में इतना भूखा हो जाता है कि वह घिनौने से घिनौना कार्य करने से भी बाज नहीं आता है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है श्रीगंगानगर में जहाँ एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति को जिन्दा जला दिया. हालांकि श्रीगंगानगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली थाना प्रभारी देवेंदर राठोड ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल के पास लालचंद की ढ़ाणी में एक व्यक्ति की झुलसने के बाद हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि गत दिनों लालचंद ढाणी निवासी चिमनलाल कुम्हार को झुलसी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालत बिगड़ने पर उसको बीकानेर रेफर कर दिया गया था, वहां इलाज के दौरान 4 अप्रेल को चिमनलाल की मौत हो गई थी.

इस मामले में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी विनय कुमार को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी देवेन्द्र राठौड़ ने बताया कि मृतक चिंमन लाल की शादी करीब 25 वर्ष पहले महियांवाली गांव निवासी चन्द्रकला के साथ हुई थी. किसी कारणवश दोनों के बीच विवाद होने के कारण वह अलग-अलग रहने लग गए थे. लालचंद की ढ़ाणी में चन्द्रकला के पास विनय कुमार आने जाने लगा और उनके बीच प्रेम सम्बन्ध बन गए.

पढ़ेंपति, पत्नी और वो... पति की प्रेमिका ने पत्नी को हेलमेट से पीटा, फिर चढ़ा दी स्कूटी, मुकदमा दर्ज

गत दिनों चिंमनलाल अपनी पत्नी चन्द्रकला के पास आया और मकान के बाहर वाले कमरें में बैठ गया. इसी दौरान चन्द्रकला और विनय ने मिलकर चिंमनलाल पर तेल डालकर आग लगा दी थी. उसमें वह बुरी तरह झुलस गया था. फिर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को जांच के दौरान मिला है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को 11 अप्रेल को अदालत में पेश किया जाएगा. इस दौरान चिंमनलाल को जिंदा जलाने के कारणों के बारे में पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की घटना से जांच में जुट गयी है.

Last Updated : May 9, 2023, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details