राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी ने पति पर तेजाब डालकर जलाने के लगाए आरोप, खौफनाक कदम की वजह कर देगी हैरान - श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर में एक पत्नी ने अपने पति पर तेजाब डालकर जलाने के आरोप लगाए हैं. युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

wife accused her husband
wife accused her husband

By

Published : Nov 24, 2022, 11:22 AM IST

श्रीगंगानगर.जिले के महिला थाना क्षेत्र में एक युवती ने अपने पति पर गंभीर आरोप (wife accused her husband) लगाए हैं. युवती ने पति पर बार-बार मारपीट करने, घर में घुसकर गाली-गलौज और तेजाब डालकर जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें, अनबन के कारण दंपती अलग रह रहे हैं.

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि युवती की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर महिला थाना पुलिस ने उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पति इन दिनों हनुमानगढ़ में रहता है और किसी होटल में काम करता है. पीड़िता ने बताया कि लगभग 3 महीने पहले उसके पति ने घर का सारा सामान जला दिया था. एक दिन वह रात को घर में घुस आया और उसे बुरी तरह से पीटा. साथ ही बिना सहमति के उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की.

पढ़ें- अजमेर में भी श्रद्धा जैसा हत्याकांड, क्रिश्चियन पत्नी की हत्या कर शव को बोरे में भरकर जंगल में फेंक आया पति

इससे पहले शिकायत पर पुलिस ने 23 अक्टूबर को उसके पति को पाबंद कर छोड़ दिया, लेकिन वह सोमवार रात फिर से घर में घुस आया. इसके बाद उसने मारपीट करते हुए जबरन दुष्कर्म करने की कोशिश की. साथ ही उसने तेजाब डालने की भी कोशिश की, जब युवती ने शोर मचाया तब उसका पति घर से भाग गया.

पीड़ित युवती ने दर्ज करवाए मुकदमे में आरोप लगाया है कि उसकी सास उसके पति को अपराध करने के लिए उकसाती है. इसके साथ साथ युवती ने पुलिस पर भी प्रभावी कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले में एसपी आनंद शर्मा का कहना है कि महिला थाना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़िता की ओर से पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप पर आनंद शर्मा ने कहा कि हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details