राजस्थान

rajasthan

CORONA VIRUS के डर से श्रीगंगानगर में सभी शादी कार्यक्रमों पर लगी रोक

By

Published : Mar 21, 2020, 2:59 PM IST

कोरोना का खौफ पूरी दुनियाभर में फैला हुआ है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 23 मरीज सामने आ चुके हैं. श्रीगंगानगर में भी एहतियात के तौर पर 200 से ज्यादा बसें रद्द की जा चुकी हैं. साथ ही जिले में होने वाली शादियों पर भी रोक लगा दी है. शनिवार को जिले में शादी समारोह कार्यक्रम की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यक्रम को बंद करवा दिया.

कोरोना वायरस, कोविड 19, covid 19, corona virus update, shriganganagar latest news, श्रीगंगानगर की खबर
COVID-19 के डर से श्रीगंगानगर में शादी कैंसल

श्रीगंगानगर.कोरोना वायरस को देखते हुए जिले में प्रशासन ने अब सुरक्षा व्यवस्था पाबंद करने का फैसला लिया है. इसी के तहत प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. गंगानगर की 200 से ज्यादा प्राइवेट और निजी बसों को रोक दिया गया है. जिलेभर में सारी शादियां, समारोह और सामाजिक उत्सव को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.

COVID-19 के डर से श्रीगंगानगर में शादी कैंसल

प्रशासन ने सख्त निर्देश देते हुए लोगों को चेतावनी दी है कि अगर किसी प्रकार के कार्यक्रम में वे शामिल हुए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं शादी समारोह कार्यक्रम को स्थगित करने के साथ ही ऐसे स्थानों पर समूह में एकत्रित नहीं होने का कहा है.

शहर के कालिया रोड पर बने सिंधु रिजोर्ट में चल रहे शादी समारोह कार्यक्रम की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यक्रम को बंद करवा दिया. सिंधु रिसॉर्ट में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. जहां पर ज्यादा तो भीड़ नहीं थी, लेकिन समूह में आने वाले लोगों को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने आदेश की पालना करवाते हुए शादी में एकत्रित हुए लोगों को घर जाने का कहते हुए रिसोर्ट खाली करवा दिया.

यह भी पढ़ें-जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद

रिसोर्ट में चल रहे शादी कार्यक्रम में आने वाले लोगों को जब बताया गया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानीपूर्वक कदम उठाकर एक जगह पर भीड़ ना हो. जिसके बाद शादी में आए लोगों ने रिसोर्ट खाली कर दिया. शादी में शामिल लोगों ने बताया कि शादी का कार्यक्रम पहले से तय था, जिसको रद्द नही किया जा सका. हालांकि बारात में 15 लोगों की संख्या थी. जैसे ही पुलिस आई, सभी को घर भेज कर रिजोर्ट खाली करवा दिया गया. वहीं सुरक्षा को देखते हुए शादी समारोह में भीड़ ना होने के लिए पुलिस ने पाबंद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details