राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: बारिश का पानी भरने से बिगड़ी शहर की व्यवस्था

श्रीगंगानगर में 2 दिनों से हुई बारिश के चलते कई इलाकों की सड़कों में पानी का भराव हो गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की सारी फसलें भी खराब हो गईं हैं.

सड़कों पर भरा पानी, sri ganganagar news
श्रीगंगानगर की सड़कों में भरा पानी

By

Published : Mar 7, 2020, 4:37 PM IST

श्रीगंगानगर.शहर में पिछ्ले 2 दिनों में हुई बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी आमजन के लिए परेशानी बना हुआ है. बारिश का पानी सड़कों पर भर जाने से लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं. मुख्य मार्गों पर जलभराव से वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है.

श्रीगंगानगर की सड़कों में भरा पानी

वहीं वाहन सीवरेज के लिए खोदी गई सड़कों में धंस रहे हैं तो कहीं पूर्व की बरसात से क्षतिग्रस्त सड़क के कारण वाहन चालक गड्ढों में गिर रहे हैं. शुक्रवार को शहर में हुई बरसात से एक घंटे में ही शहर की सड़कों पर पानी भर गया. तेज बरसात और ओले गिरने से किसानों की परेशानी बढ़ गई. बरसात और ओलों से फसलों को नुकसान हुआ है.

शहर में हुई बारिश के बाद नगर परिषद के पानी निकासी के दावों की भी पोल खुल गयी. पुरानी आबादी के गुरु नानक बस्ती के गड्ढे ओवरफ्लो होने के कारण शहर के निचले हिस्सों, कच्ची बस्तियों में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शहर के मुख्य मार्ग रविंद्र पथ, गौशाला मार्ग, जवाहर नगर में अग्रसेन रोड, चहल चौक से आगे हनुमानगढ़ रोड, सुखाड़िया मार्ग, वार्ड 30 के सेतिया कॉलोनी मुख्य मार्ग सहित पुरानी आबादी का उदाराम चौक रोड, गुरु नानक बस्ती, पुरानी आबादी के निचले इलाकों में पानी की निकासी अबतक नहीं होने से लोग परेशान हैं.

सीवरेज प्रभावित इलाकों में खुदाई कार्य के चलते वाहन चालक परेशान होते नजर आ रहे हैं. बारिश के पानी से शहर की सड़कें चारों तरफ भरी हुई है तो वहीं नगर परिषद प्रशासन के पानी निकालने के प्रयास नाकाफी हैं.

पढ़ें-श्रीगंगानगर : बेटियों के विद्यालय में पार्किंग बनाने का सामाजिक संगठनों ने किया विरोध

आयुक्त प्रियंका बुडानिया ने बताया कि गड्ढों में पानी भर जाने के कारण उदाराम चौक इलाके में जल निकासी में परेशानी आ रही है. उन्होंने जेसीबी आदि से व्यवस्था बनाने के लिए कहा है. इसके अलावा जहां भी आवश्यकता है वहां टैंकर आदि से जल निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में अगर बारिश और होती है तो शहर की सड़कों और निचली आबादियों का हाल बेहाल हो जाएगा. वहीं, पानी निकासी नहीं होने से शहर के जागरूक लोग जिला कलेक्टर से मुलाकात कर पानी निकासी तुरंत प्रभाव से करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details