श्रीगंगानगर.अयोध्या में बनने जा रहे भगवान श्रीराम के निर्माणाधीन के भूमिपूजन हेतु पवित्र मिट्टी और जल श्रीगंगानगर से भी भिजवाया गया है. मंदिर निर्माण को लेकर करोड़ों हिंदुस्तानियों में उत्साह का अद्भुत वातावरण बना हुआ है. जिले की उपजाऊ मिट्टी और पंजाब से इस इलाके को सरसब्ज करने वाला सतलुज का पानी अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मंदिर भूमिपूजन में उपयोग में लिया जाएगा.
5 अगस्त को प्रधानमंत्री अयोध्या में इस मंदिर के लिए भूमि पूजन करेंगे. इससे पहले विश्व हिंदू परिषद ने देश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों के धार्मिक स्थलों से मिट्टी और जल संग्रह कर अयोध्या पहुंचाने का अभियान शुरू किया है. इसी अभियान के तहत श्रीगंगानगर में परिषद की आयोजित सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइन की पालना करते हुए आयोजित बैठक में प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी को रज-जल भेंट किया गया.
परिषद के जिला प्रचार प्रमुख विपिन कुमार सरीन ने बताया कि अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर के लिए जिले के अनेक प्राचीन धार्मिक स्थलों से रज और जल एकत्रित किया गया है.