राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रतिष्ठा का सवाल बनी करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान आज

करणपुर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. दोनों पार्टियों के लिए साख का सवाल बनी इस सीट पर कांग्रेस की ओर से रुपिंदर सिंह कुन्नर तो भाजपा ने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मैदान में उतारा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा.

करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान
करणपुर विधानसभा सीट पर मतदान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 8:42 AM IST

श्रीगंगानगर. करणपुर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ये सीट राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है. इसका कारण है कि राज्य की भजनलाल सरकार ने इस सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मतदान से पहले ही मंत्री बना दिया है.

मतदान दल हुए रवाना :जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि करणपुर विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस सीट के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस सीट पर 249 मतदान केन्द्रों पर 2,40,826 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. गुरुवार को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से चुनाव को लेकर सभी मतदान कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने मतदान कार्मिकों को गंभीरता पूर्वक मतदान की प्रक्रिया पूरी करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. इसके बाद मतदान दल अपने केंद्रों के लिए रवाना हो गए. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा.

इसे भी पढ़ें-करणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा को दिख रही हार, इसलिए टीटी को बनाया मंत्री : डोटासरा

वीवीआईपी नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे :करणपुर सीट को जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने अपना पूरा जोर लगा दिया है. राजस्थान की इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए वीवीआईपी नेताओं के कई दौरे हुए. भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कई कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विधायकों ने यहां चुनाव प्रचार किया. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा सहित दर्जन भर विधायकों के दौरे हुए हैं. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान करणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो जाने के कारण चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया था.

चुनाव से पहले ही भाजपा प्रत्याशी को बनाया मंत्री :भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव से पहले ही भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री भी बना दिया, जिसका कांग्रेस ने खासा विरोध किया. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने आचार सहिंता का उल्लंघन किया. उधर भाजपा ने कहा कि नियमों के अनुसार ही टीटी को मंत्री बनाया गया है.

Last Updated : Jan 5, 2024, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details