सादुलशहर(श्रीगंगानगर). जिले के वार्ड नंबर 4 के वार्ड पंच पद के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. इस बार वार्ड में कुल मतदाताओं की संख्या 300 है. बुधवार को पंचायत चुनाव में लालगढ़ जाटान के 27 वार्डों में मतदान हुआ था. वार्ड नम्बर 4 में कुल 4 प्रत्याशी थे, लेकिन बैलेट पेपर पर एक प्रत्याशी अनिता का नाम और चुनाव चिन्ह नहीं था, जिसके बाद ग्रामीणों ने मतदान बूथ पर हंगामा कर दिया और मतदान रूकवा दिया.
लालगढ़ जाटान वार्ड 4 के पंच पद के लिए वोटिंग जारी
सादुलशहर के वार्ड 4 में वार्ड पंच पद के लिए वोटिंग जारी है. इसमें वार्ड के 300 मतदाता मतदान करेंगे और शाम 5 बजे के बाद इस वार्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा.
पढ़ें:श्रीगंगानगर: अधिवक्ता के खिलाफ गतल जांच के विरोध में बार एसोसिएशन का कार्य बाहिष्कार, पुलिस पर आरोप
इसके बाद जिला कलेक्टर और राज्य निर्वाचन आयोग को इस मामले की सूचना दी गई. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने वार्ड 4 के पंच पद के लिए चुनाव दोबारा करवाने का निर्णय लिया. गुरूवार को शांतिपूर्ण मतदान करवाया जा रहा है. जिला कलेक्टर ने पोलिंग बूथ का निरक्षण करते हुए कहा था, कि भूलवश बैलेट पेपर पर एक प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह और नाम की छपाई नहीं हो पाई. बैलेट पेपर को दोबारा छपवाकर चुनाव दोबारा करवाया जाएगा और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चुनाव अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.