श्रीगंगानगर. जिले के सबसे बड़े गोदारा कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. महाविद्यालय में कुल 2896 छात्राएं हैं, जिसमें कुल 45.50 प्रतिशत ही मतदान हुआ है. महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में हैं, तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
छात्र संघ चुनाव 2019: श्रीगंगानगर के गोदारा कन्या महाविद्यालय में 45.50 फीसदी वोटिंग - श्रीगंगानगर छात्रसंघ चुनाव न्यूज
श्रीगंगानगर के गोदारा कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं. महाविद्यालय में कुल 2896 छात्राएं हैं, जिसमें प्रतिशत 45.50 ही मतदान हुआ है.
![छात्र संघ चुनाव 2019: श्रीगंगानगर के गोदारा कन्या महाविद्यालय में 45.50 फीसदी वोटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4257720-thumbnail-3x2-shriganganagar.jpg)
Students Union Election News, श्रीगंगानगर न्यूज
श्रीगंगानगर के गोदारा कन्या महाविद्यालय में मतदान संपन्न
पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2019ः नागौर के मिर्धा कॉलेज में 46.22 और लॉ कॉलेज में 83.73 फीसदी मतदान
शहर के सभी कॉलेजों से आए विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग मतदान बूथ बनाए गए थे. मतदान के लिए छात्राओं को दूर-दराज से लाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई थी. छात्रसंघ चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए. थाना प्रभारी के साथ 10 पुलिसकर्मी भी तैनात किये गए थे. दोपहर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान हुआ.