सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर).ग्राम पंचायत 8 बीजीडी के गांव 1 जेकेएम में विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना शुक्रवार को चौथे दिन भी जारी रहा. वहीं, तीन ग्रामीणों के आमरण अनशन पर बैठने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. शुक्रवार शाम को प्रशासन और अनशनकारियों से समझौता वार्ता बेनतीजा रही.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव 1 जेकेएम में हड्डारोडी मंजूर करने, ग्रामीणों को आबादी भूमि के पट्टे जारी करने, राशन डिपो गांव में स्वीकृत करने, शराब की अवैध ब्रांच को गांव से हटाने, जैतसर- 1 जेकेएम सड़क मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण 22 सितम्बर से गांव में ही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
शुक्रवार शाम को ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए लिए कार्यवाहक तहसीलदार पायल अग्रवाल, पटवारी, ग्राम पंचायत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी धरनार्थियों के बीच पहुंचे. ग्रामीणों और प्रशासन की पहली और दूसरे दौर की वार्ता बेनतीजा रही. ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्याओं के तुरंत समाधान के लिए कहा.
पढ़ें- कांग्रेस नेताओं के आरोपों को पूनिया ने नकारा, कहा- देश में जनता ने नकारा इसलिए परेशान है कांग्रेस
वहीं, प्रशासन ने समस्याओं के समाधान में वक्त लगने की बात की. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने दो माह बाद सड़क निर्माण का आश्वासन दिया. जिस पर ग्रामीण सहमत नहीं हुए. दोनों दौर की वार्ता बेनतीजा निकलने के बाद ग्रामीण फिर धरने पर बैठ गए. ग्रामीणों से सहमति बनाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार देर शाम तक धरना स्थल पर मौजूद रहे. ग्रामीण किसी भी स्थिति में सुलह पर धरना उठाने के लिए तैयार नहीं हुए. वहीं, ग्रामीणों ने उपवास रखा.