राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीगंगानगरः खेतों में कचरा जाने से नाराज ग्रामीणों का प्रदर्शन, नगरपरिषद को डंप प्वाइंट पर कचरा फेंकने से रोका - Villagers protest against dumping of garbage

श्रीगंगानगर में नगर परिषद की ओर से कचरा संग्रहित करने के लिए 6 जेड गांव में बनाए गए डंप प्वाइंट पर कचरा डालने का ग्रामीणों ने विरोध किया. परिषद की ओर से डाला जा रहा कचरा बिखर कर खेतों में जा रहा है, जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.

कचरा डालने का ग्रामीणों ने किया विरोध,Sriganganagar News
डंप प्वाइंट पर कचरा डालने का विरोध

By

Published : Dec 25, 2019, 7:03 PM IST

श्रीगंगानगर. नगर परिषद की ओर से शहर में कचरा संग्रहित करने के लिए 6 जेड गांव में डंप प्वाइंट बनाया गया है. लेकिन इस डंप प्वाइंट पर कचरा फेंकने का विरोध किया जा रहा है. परिषद की ओर से कचरा डालने पर बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है, कि परिषद की ओर से डाला जा रहा कचरा बिखर कर खेतों में जा रहा है.

डंप प्वाइंट पर कचरा डालने का विरोध

ग्रामीणों ने बुधवार को डंप प्वाइंट पर नगर परिषद को कचरा नहीं डालने दिया. सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिशासी अभियंता सहित अनेक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. बता दें, कि नगर परिषद के कर्मचारी कचरे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर 6 जेड गांव में डंप साइट पर पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और नारेबाजी की.

पढ़ें- राजधानी के 680 संस्थान रोजाना निकाल रहे 100 किलो कचरा, निगम के थमाये नोटिसों का भी नहीं हो रहा असर

ग्रामीणों का कहना है, कि 4 महीने पहले गांव वासियों और जिला प्रशासन का समझौता हुआ था. इसमें 3 महीने का समय मांगा गया था, लेकिन 4 महीने बीतने के बाद भी कचरे को 6 जेड गांव में डाला जाना बंद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, कि जिला कलेक्टर ने नेतेवाला गांव से संबंधित विवाद को जनसुनवाई में लेकर उसका 3 महीने में निस्तारण करने का आश्वासन दिया था, लेकिन इस मामले में प्रशासन अपना वादा पूरा नहीं कर पाया.

ग्रामीणों ने बताया, कि अब गेहूं की बिजाई हुई है और कचरा खेतों में जा रहा है, जिससे फसल को नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया, कि कई बार कचरे में आग लगने जैसी घटनाएं हो जाती हैं और आग लगने से किसानों को नुकसान हुआ तो उसकी जिम्मेदारी लेने को भी कोई अधिकारी तैयार नहीं है. वहीं नगर परिषद ने जेसीबी को कचरा संग्रहण स्थान पर भेजा जिसका भी ग्रामीणों ने विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details