श्रीगंगानगर.जिले के अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 91 जीबी में एक मामले की शिकायत के बाद जांच को पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इसको लेकर काफी देर तक हंगामा चला. वहीं, घटना की सूचना के बाद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे डीएसपी ने ग्रामीणों पर बल प्रयोग कर बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को छुड़वाया.
डीएसपी जयदेव सियाग ने बताया कि शनिवार रात को पुलिस को जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी. जिस जमीन पर कब्जे की बात सामने आई, उसको लेकर पिछले लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चल रहा था. ऐसे में पुलिस की टीम शनिवार रात को जब गांव पहुंची तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया. इस दौरान हमलावरों ने हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह की वर्दी भी फाड़ दी.