सादुलशहर (श्रीगंगानगर).जिले की सादुलशहर पुलिस थाने में 3 दिन पहले एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया था, जिसमें परिजनों ने मामला दर्ज करवाया था. लेकिन अबतक दर्ज हुए मामले में कार्रवाई नहीं करने और पुलिस थाना प्रभारी द्वारा अभद्र व्यवहार और गालीगलौज करने के आरोप लगाते हुए बुधवार को ग्रामीणों ने पुलिस थाना के सामने धरना दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
गांव खाट सजवार से एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले जाने का मामला तीन दिन पहले लड़की के परिजनों ने दर्ज करवाया था. ग्रामीणों ने कहा, कि उन्होंने आरोपियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दे दी थी, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि पीड़ित पक्ष को अभद्र व्यवहार कर भगा दिया और पुलिस स्टाफ ने गालीगलौज की. ग्रामीणों ने इस मामले में जल्दी कार्रवाई करने की मांग की और कहा, कि थाना प्रभारी अभद्र व्यवहार के लिए माफी भी मांगें.